Monday, September 15, 2008

मुझी में खुदा था

मुझे याद है
मेरी बस्ती के सब पेड़
पर्वत
हवाएं
परिंदे
मेरे साथ रोते थे
हँसते थे

मेरे ही दुःख में
दरिया किनारों पे सर को पटकते थे

मेरी ही खुशियों में
फूलों पे
शबनम के मोती चमकते थे

यहीं
सात तारों के झुरमुट में
लाशक्ल सी
जो खुनक रौशनी थी

वही जुगनुओं की
चरागों की
बिल्ली की आँखों की ताबंदगी थी

नदी मेरे अन्दर से होके गुजरती थी
आकाश!
आँखों का धोका नही था

ये बात उन दिनों की है
जब इस ज़मीन पर
इबादत घरों की जरूरत नही थी
मुझी में
खुदा था!

from the collection, khoya huya sa kuch,
published by vani prakashan

1 comment:

Cuckoo said...

Bahut khoob !!